28 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
ब्यूरो उन्नाव
।सफीपुर थाना क्षेत्र के परियर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय लालजी निषाद ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है।
लालजी निषाद ने अपने घर के कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता झाऊ लाल निषाद ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





