3 वर्ष की बच्ची परिजनों से बिछड़ी ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों को खोज कर मिलाया
आगरा अलीगढ़ से ताजमहल देखने आए मोहम्मद शरीफ की 3 वर्षीय बेटी शपक अंसारी पश्चिमी गेट के पास प्रवेश द्वार पर भीड़ अधिक होने के कारण अपने परिजनों से बिछड़ गई जो क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को रोते हुए टिकट विंडो के पास मिली उनके द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना सुरक्षा तिलक राम भाटी को सूचना दी गई। तुम्हारी निरीक्षक के निर्देशन में सीसी टीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज कराया गया तथा ताज सुरक्षा पुलिस के जवान भी परिजनों को खोजने में लग गए। क्विक रिस्पांस टीम के जवानों द्वारा 20 मिनट के अंदर बच्ची के माता-पिता को खोज कर बेटी से मिलाया गया। उन्होंने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह
उप निरीक्षक ओमवीर सिंह
मुख्य आरक्षी नरेश कुमार
आरक्षी इंद्रजीत सिंह
महिला आरक्षी प्रियंका देवी महिला आरक्षी ज्योति तोमर सम्मिलित है।





