इस ट्रेन से आया था पार्सल. पुराने कपड़ों में छुपाकर भेजा जा रहा था.
आगरा कैंट जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल हाउस से पुलिस ने तस्करी कर लाया जा रहा गांजा पकड़ा है. गांजा 30 किलो है. जीआरपी ने गांजा तो पकड़ लिया लेकिन गांजे की डिलीवरी लेने आया शातिर बचकर निकल गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
आगरा कैंट पार्सल क्लर्क रहीश खां ने जानकारी दी कि शनिवार शाम को हीराकुंउ एक्सप्रेस से दो पार्सल आए थे. उन्हें लेने नंद किशोर नाम का आदमी आया था. उससे जब इसकी बिल्टी मांगी गई तो उसने कहा कि मालके अंदर ही बिल्टी है. इसके अलावा और कागज मांगेगए तो वो बात घुमाने लगा. उससे आधार कार्ड मांगा तो वो बहाना बनाकर वहां से निकल गया.
रविवार सुबह इसकी जानकरी पर जीआरपी पहुंची और बोरों को खोलकर देखा तो उसमें कंबल के बीच में गांजा के पैकेट मिले. गांजा उड़ीसा से मंगाया गयाथा. दोनों पैकेट में कुल साढ़े 29 किलो गांजा मिला है.