इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ (Electronics Mart India IPO) 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था। इस आईपीओ में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के पास 7 अक्टूबर 2022 तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। निवेशकों में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। पहले दिन 6,25,00,000 ऑफर शेयर की तुलना में 10,58.09,796 शेयर की बोलियां प्राप्त हुई हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटगरी में 1.98 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीयूशनल बायर्स की कैटगरी में 1.68 गुना बोलियां पहले दिन प्राप्त हुई हैं।
ग्रे मार्केट से मिली गुड न्यूज़
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर बुधवार को 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 31 प्रीमियम पर ट्रेड कर थे। ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें, कंपनी शेयर बाजार में 17 अक्टूबर को लिस्ट होगी।
क्या है प्राइस बैंड?
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड 500 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इसका प्राइस बैंड (Electronics Mart India Ltd Price Band) 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कि इस आईपीओ के लिए निवेशक कम से कम 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी कम से कम एक जिसके लॉट के लिए निवेशकों को 14,986 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 194818 रुपये खर्च करने होंगे।