*अंबाला में लूटपाट करने वाले लुधियाना-कैथल के:4 आरोपी गिरफ्तार; इनोवा कार बरामद, घर में घुसकर गन पॉइंट पर लूटे 6 लाख-गहने*
हरियाणा के अंबाला में घर में घुसकर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई इनोवा कार भी बरामद की है। वहीं, पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि, दो आरोपियों का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है।
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 17 सितंबर को कमलजीत सिंह निवासी हरगोबिंदपुरा कॉलोनी ने बराड़ा थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने कहा कि 16 सितंबर को गाड़ी सवार बदमाश उसके घर में घुस आए। इस दौरान बदमाशों ने गन पॉइंट पर घर से 6 लाख नगदी, एक सोने का कड़ा, 4 अंगुठियां और मोबाइल लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
SP ने CIA-2 पुलिस टीम को खुलासे की सौंपी थी जिम्मेदारी
शिकायत के बाद अज्ञात पर केस दर्ज कर लूट की घटना का खुलासा करने के लिए CIA-2 पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। 2 अक्टूबर को निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी परमिंद्र निवासी सीता नगर हब्बोवाल, लुधियाना, दीपक निवासी न्यू प्रताप नगर हब्बोवाल लुधियाना, प्रवीण निवासी शिवांण माजरा बराड़ा, अंबाला, आकाश निवासी गांव मंडवाल थाना राजौंद, कैथल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद करेगी पुलिस
इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई इनोवा कार संख्या PB 10CQ 0372 को बरामद कर लिया। वहीं, चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी दीपक और परमिंद्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि, आरोपी प्रवीण और आकाश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।