आईपीएल 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस एक बार फिर विनिंग ट्रैक पर आ गई। उन्होंने लगातार 3 मैच जीतकर सनसनी मचा दी। मुंबई ने आईपीएल के 16वें सीजन का अपना पांचवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते मंगलवार को खेला। उस मैच को रोहित की पल्टन ने 14 रन से अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए हैदराबाद के खिलाफ कैमरन ग्रीन, ईशान किशन और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर ने भी काफी प्रभावित किया। लेकिन इस सब के बावजूद टिम डेविड ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से महफिल लूट ली। उन्होंने एमआई को यह मैच जिताने में अपनी फील्डिंग से अहम योगदान दिया।
डेविड ने पकड़े 4 कैच और किया एक रन आउट
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज टिम डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तो कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन उसकी भरपाई उन्होंने अपनी फील्डिंग में कर दी। एसआरएच के खिलाफ टिम ने एक नहीं दो नहीं बल्कि चार कैच पकड़े। उन्होंने मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन का कैच लपका। जबकि वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक मैच विनिंग रन आउट भी किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग देख हर कोई दंग रह गया। टिम डेविड मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में चार पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था। यही नहीं बल्कि सचिन आईपीएल इतिहास के पहले फील्डर हैं जिन्होंने एक मैच में चार कैच लपके थे।
Post Views: 44