मेलबर्न: स्पिनर नाथन लियोन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) को पारी और 182 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। इस हार का असर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इससे दूसरे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद और भी बढ़ गई है। भारत के 14 मैच के बाद 58.93 प्रतिशत पॉइंट हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 50 प्रतिशत ही हैं। 78.57% के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर चल रहा है। श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।
204 रनों पर सिमटी पारी
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 385 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसकी पूरी टीम 204 रन पर आउट हो गई। तेंबा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 65 रन बनाए लेकिन इस बीच उनके कारण दो खिलाड़ियों को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005-06 के बाद पहली बार घरेलू सीरीज जीती है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट सीरीज जीती थी।