लसूड़िया इलाके में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा के एक नवंबर को हुए सुसाइड केस आप भूले नहीं होंगे। करुणा ने अपने फ्लैट में अपने ही दुपट्टे को मौत का फंदा बना लिया था। करुणा ने इससे पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। 12 पेज का सुसाइड नोट लिखने और दुपट्टे से फंदा बनाकर लटकने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। करुणा ने इसमें चार लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया था। ये चारों अभी तक फरार चल रहे थे। 2 हजार का इनाम घोषित करने के बाद पुलिस इन तक पहुंचती इसस पहले ही चारों को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
करुणा ने आदित्य पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर, कृष्णा पति जितेंद्र सोनी निवासी आदर्श मौलिक नगर, प्रमिला पति हेमंत आत्रिवाल निवासी बापट चौराहा और मोना पति विशाल शर्मा निवासी एमआईजी, तीन पुलिया पर फंड के लिये लाखों रुपए के मामले में धमकाने को लेकर आरोप लगाया था। पुलिस ने 9 नंवबर को केस दर्ज करने के बाद सभी को आरोपी बना लिया था।
चल अचंल सम्पत्ति की जानकारी जुटाई
इसी
बीच आरोपियों के नहीं पकड़ाने पर लसूड़िया के एसआई संजय विश्नोइ ने चल अंचल
संपत्ति की जानकारी जुटाई। आरोपियों के यहां इनाम को लेकर नोटिस भी चस्पा
कर दिए। उनके मोबाइल नंबर बंद मिले। पुलिस को यह पता चल गया था कि आरोपी
उनके रिश्तेदार के यहां है। इन्हें गिरफ्तार करने पुलिस टीमें बनाती, लेकिन
वीआईपी मूवमेंट में व्यस्तता बताकर किसी की गिरफ्तार नहीं कर पाई।
निचली अदालत ने निरस्त की थी जमानत, हाईकोर्ट से मिली जमानत
करुणा
की मौत के मामले में पिछले दिनों सभी चारों आरोपियों की ओर से जिला
न्यायालय में जमानत अर्जी लगाई गई थी। लेकिन यहां उनकी जमानत निरस्त हो गई।
इसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी। हाईकोर्ट ने चारों
की जमानत मंजूर कर ली। करुणा के पति उत्तम के मुताबिक उनकी पत्नी के लिये
वह आखिरी सांस तक लड़ेंगे। वहीं इंदौर आकर मामले में कोर्ट के माध्यम से
आपत्ति भी दर्ज कराएंगे।
हां जानकारी लगी है सभी की जमानत हो गई
इस
मामले में करुणा सुसाइड केस की जांच कर रहे एसआई संजय विश्नोई ने बताया कि
चारों आरोपी आदित्य, कृष्णा, मोना और प्रमिला को हाईकोर्ट से जमानत मिल
चुकी है।
रोज-रोज मरने से अच्छा है अब मर ही जाना। जब ऐसे दोस्त हों तो दुश्मन की औकात क्या, जो बिगाड़ना है वो ये ही कर देंगे।’ ये आखिरी शब्द हैं इंदौर की इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा के। सुसाइड नोट में उसने ये बातें लिखीं और घर में फांसी लगा ली।