ग्राम घोरमरा में बड़े धूम धाम से मनाई गई गोवर्धन की पूजा
घुलघुली -उमरिया जिले के ग्राम जरहा के ग्राम घोरमरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। वही लक्ष्मी स्टेज के सामने 2 नवंबर 2024 दिन शनिवार को 11-30 करीब अपनी परंपरा के अनुसार गौ वर्धन पूजा की गई इस गोवर्धन पूजा में सभी संख्या में लोग पहुंचे खास तौर यदुवंश समाज के लोगों ने इस पूजा में हिस्सा लेते हुए कर्मा आदि नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दीं ,आज की मान्यता के अनुसार गाय की पूजा नया युवा एवं छोटे छोटे बच्चे व्रत रहकर मौन धारण कर पूजा अर्चना करते हुए मौन धारण कर गौ माता के नीचे से सात बार नक कर गौ माता को दिन भर के लिए चराने गए, और जंगल में मौन धारण रहकर गौ माता चराते हुए चींटियों को भी शक्कर, आटा ,डालकर चराते हैं तभी गौ माता को चराने से फल मिलता है एवं मनोकामना पूर्ण के साथ गोवत्स द्वादशी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो गाय और बछड़े की पूजा के लिए समर्पित है इस दिन गए और बछड़े की पूजा करने से व्यक्ति धार्मिक पुण्य सुख समृद्धि और स्वस्थ लाभ प्राप्त होता है ।छोटे छोटे बछड़ों सजा कर उन्हे भी इस मेले में लाया गया ,आपको बता दें कि आज दूध देने वाली गायों को नहीं लगाने की मान्यता अनुसार उनके साथ ही ले जाया जाता है और वे बछड़े दिनभर अपनी मां का दूध बड़े आनंद के साथ अपनी अपनी मां की दूध पीते रहे, फिर शाम को गौ माता चराकर वापस आने के फिर पुनः सात बार गौ माता के नीचे से नक कर गौ माता से आशीर्वाद लेकर अपना मौन व्रत समाप्त करेंगे।।
👉 दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया