दुर्ग
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन समीपस्थ ग्राम नगपुरा में क्षेत्रिय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी 450आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं का मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ की राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ। यहां स्थानीय बच्चों व महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। तो वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं अन्न प्रसन्न का कार्यक्रम भी हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की ओर से नगपुरा सेक्टर की कार्यकर्ता तारा देशमुख अपनी मांगो को लेकर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसपर गृहमंत्री ने कहा कि वे उनकी मांगों को पूरा समर्थन देते हैं और सभी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और पूरा करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी मैं स्वयं 10 वर्षों तक आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता रही हूं , इसलिए मै जानती हूं कि आगनवाड़ी कार्यकतार्ओं पर गांवो में गर्भवती महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य व संतुलित पोषण सहित बहुत सी जिम्मेदारियां होती है जिसे वे पूरी जिम्मेदारी से निभाती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का हो रहे सम्मान के वाजिब हकदार है इसलिए मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा हमसब के मंशा अनुरूप आज यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।