जयपुर: राजस्थान में रविवार को कोरोना (coronavirus) के 5 नए मरीज मिले हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 5901 जांचें हुईं। जिनमें जयपुर (corona cases in jaipur) जिले में 3 और उदयपुर (coronavirus cases in udaipur) में 2 केस पाए गए। राज्य में कुल एक्टिव केस 68 हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या उन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। कुल एक्टिव केस में से जयपुर में 62, जैसलमेर में 1, जोधपुर में 1, सीकर में 1 और उदयपुर में 3 संक्रमित हैं।
47 हजार सेंपल में से 69 कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से पिछले 8 दिनों में 47 हजार कोविड सेंपल लिए हैं। इनमें से 69 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 11, 2 को 0, 3 को 15, चार को 9, पांच को 11, छह को 11, सात जनवरी को 7 और 8 जनवरी को 5 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं।