तेल अवीव: गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत चार और इजराइली बंधकों को रिहा किया गया है. हमास ने चार महिला बंदियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.
इजराइली सेना आईडीएफ ने चारों महिला बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपे जाने की पुष्टि की है. इजराइल अब गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत इनकी बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों बंधकों की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके और लोग इक्ट्ठा हो हुए थे. महिला बंधकों को एक फिलिस्तीनी वाहन में लाया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की तरफ हाथ हिलाया. फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं.
गाजा में चारों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपने के बाद तेल अवीव में एक चौक पर जमा हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. चौक पर बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया. इस दौरान लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया.
शनिवार को रिहाई की गईं महिला बंधकों में लिरी अलबाग (19), करीना एरीव (20), डेनियल गिल्बोआ (20) और नामा लेवी (20) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजराइली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजराइल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से बंधक बनाया गया था.
बंदियों की दूसरी अदला-बदली
गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद यह बंदियों की दूसरी अदला-बदली है. इससे पहले, 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. जबकि उसके बदले में इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, चार महिला बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को छोड़ेगा. युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल कुल 1800-1900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
एक सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल
युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल गाजा में बंधक बनाए गए प्रत्येक इजराइली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि महिला समेत अन्य बंधकों के बदले 30 कैदियों को रिहा किया जाएगा.