दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु दिया गया 5 दिवसीय प्रशिक्षण,
ब्लॉक संसाधन केंद्र बावन में नोडल शिक्षकों की 5 दिवसीय समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षक शब्बन खान एवं ज्योत्सना त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में दिया गया है। प्रत्येक शिक्षक को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसमें नोडल शिक्षकों को दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण की प्रविधियां, कक्षा कक्ष का प्रबंधन, समर्थ ऐप का परिचय, होम बेस्ड एजुकेशन डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बुनियादी साक्षरता में सपोर्ट हेतु शिक्षण रणनीतियां सहित अनेक विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गईं। अबेकस के प्रयोग, एवं विद्यालय सुगमयता सर्वेक्षण, ब्रेल लिपि पर भी चर्चा की गई। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने हेतु सभी परिषदीय विद्यालयों में हेडमास्टर को नोडल शिक्षक बनाया गया है। अध्यापकों को उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में आ रही कठिनाइयों का निदान होगा।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से श्यामजी गुप्ता, अरुण अवस्थी, लोकेश कुमार, अजय मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी, अजय तिवारी, दीपेंद्र सिंह, अंशिता सिंह, मिथिलेश सिंह, अर्चना देवी, अभिनील सौरभ, राजीव शुक्ला, सरस्वती गुप्ता सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।





