अमरोहा. लोग अक्सर बच्चों को मोबाइल देकर घर का कामकाज करने में लग जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मोबाइल देखते वक्त अचानक 5 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. फौरन उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से बच्ची की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि बच्ची मोबाइल में कार्टून देख रही थी. अचानक उसके हाथ से मोबाइल गिरा और वह बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पातल पहुंचे. इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. अमरोहा की हसनपुर तहसील के हथियाखेड़ा गांव का यह मामला है.
बच्ची की हो गई मौत
परिजनों का कहना है कि बच्ची स्वस्थ थी. उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी. शनिवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ चारपाई में बैठक मोबाइल देख रही थी. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिवार का कहना है कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश हो गई. फिर उसे एक निजी अस्पताल में दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है.