छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरी की बाइक खपाने वाले बड़े कबाड़ व्यावसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 500 बाइक के लॉक, 49 टंकी, लोडर और ट्रांसफार्मर के पार्टस जब्त किए हैं। कबाड़ के गोदाम में भट्ठी बनाकर इंजन को गलाकर एल्युमिनियम निकाला जा रहा था। पुलिस को शक है कि उनसे पूछताछ के बाद बाइक चोरी कर खपाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इस केस में कबाड़ दुकान संचालक के साथ ही भवानी मेटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
शहर व आसपास के इलाकों से लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए SSP पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही ACCU की टीम को कबाड़ दुकान और गोदामों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह को जानकारी मिली कि सिरगिट्टी के औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ का गोदाम है, जहां बड़ी मात्रा में गाड़ियों के कटे हुए पार्टस रखे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को दबिश देने के निर्देश दिए। मंगलवार दोपहर टीम ने मोहम्मद जुनैद (49) और उसके बेटे इमरान के ठिकानों पर दबिश दी, जहां भारी मात्रा में बाइक के पार्टस मिले।
इंजन को गला रहा था भवानी मेंटल स्टोर का संचालक
जुनैद
से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि यदुनंदननगर के भवानी मेटल स्टोर
का संचालक अंशु अग्रवाल के गोदाम से उसने माल खरीदा है। वह मंगला का रहने
वाला है। उसके बताए अनुसार पुलिस ने मेटल स्टोर के गोदाम की जांच की, तब
वहां बाइक और मोपेड के इंजन जैसे पार्टस मिले। वह इंजन को भट्ठी में गलाकर
एल्युमिनियम निकाल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि इंजन को गलाकर वह
बर्तन बनाने का काम करता है।
500 बाइक के पार्टस बरामद
ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह
ने बताया कि कबाड़ दुकान और मेटल स्टोर्स के गोदाम से 500 बाइक के लॉक,
अलग-अलग पार्ट्स, 49 टंकी, लोहे का सामानों के साथ ही लोडर गाड़ी के कटे हुए
पार्ट्स और ट्रांसफार्मर के पार्ट्स मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि
बाइक चोरी करने वाले गिरोह से कबाड़ दुकान संचालकों ने बाइक को काटकर
पार्ट्स बना दिया है। उनके पास से पांच क्विंटल लोहे का सामान बरामद किया
गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सभी पार्ट्स के बिल होने का किया दावा
ACCU प्रभारी
हरविंदर सिंह ने बताया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बाइक के पार्ट्स,
ट्रांसफार्मर और लोडर गाड़ी के पार्ट्स का बिल होने का दावा किया है। लेकिन,
बिजली ट्रांसफार्मर के पार्ट्स की बिक्री की रसीद विभागीय होती है। कबाड़
दुकान संचालक ने बाइक के पार्ट्स को कोरबा से खरीदने की जानकारी दी है। ऐसे
में पुलिस उसे बेचने वालों की जानकारी जुटा रही है।