संत गाडगे बाबा की मनाई गई 149वीं जयंतीसंत गाडगे बाबा की मनाई गई 149वीं जयंती,
शिक्षा और स्वच्छता के लिए समर्पित उनके योगदान को किया गया सम्मानित,
संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संत गाडगे महासभा की शाखा ने ग्राम भाहपुर सपहा भरखनी में एक समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने गाडगे बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्श विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाडगे बाबा ने अपने जीवन में समाज में व्याप्त दुष्प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया। गाडगे बाबा ने शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और लगभग सौ से अधिक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं की स्थापना की, जो आज भी ‘संत गाडगे महाराज मिशन’ के माध्यम से संचालित हो रही हैं।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा पीके वर्मा ने गाडगे बाबा के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असहाय लोगों की मदद करना और उन्हें हिम्मत देना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने लोगों से शिक्षित और संगठित रहने का आह्वान किया। यह आयोजन गाडगे बाबा के जीवन और कार्यों को सम्मानित करने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संत गाडगे महासभा शाखा हरदोई संरक्षक राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार जिलाध्यक्ष, शिवम् चौधरी, सुशील कनौजिया, डॉ धर्मकृष्ण, रामसागर दिवाकर, राघवेंद्र दिवाकर व रिंकू कनौजिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





