अमेरिका के टेक्सास में भूंकप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई, लेकिन चौंकाने वाली बात ये ही की लोगों को पता ही नहीं चला कि भूकंप आया है। खबर को कन्फर्म करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। कई यूजर्स ने तो इस खबर के मीम्स बना दिए। लोगों ने कई इंटरेंस्टिंग और फनी वीडियो पोस्ट किए।
लोग कनफ्यूजन में थे कि भूकंप सच में आया भी या नहीं। वो सवाल कर रहे थे कि अगर भूकंप आया तो उन्हें झटके महसूस क्यों नहीं हुए। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, शनिवार यानी आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूंकप आया। नेशनल वेदर स्रिवस के मुताबिक, ये टेक्सास के इतिहास में आने वाला चौथा सबसे बड़ा भूकंप है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की बाढ़ आई
सोशल मीडिया पर कई
यूजर्स ने ऐसे वीडियो पोस्ट किए जिसमें लोगों की भीड़ भागती नजर आई। इसके
साथ उन्होंने लिखा- टेक्सास के लोगों की भीड़ भूकंप की खबर कन्फर्म करने
ट्विटर पर जमा हो रही है। दरअसल, 54 तीव्रता का भूकंप आने के बाद भी
टेक्सास में झटके महसूस नहीं किए गए। कोई नुकसान भी नहीं हुआ। पिछले महीने
यानी 16 नवंबर को वेस्ट टेक्सास के पेकोस में भूकंप आया था। तीव्रता 5.3
थी, लेकिन तब भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
अधिकारियों का दावा- 1500 लोगों को महसूस हुए झटके
सोशल
मीडिया पर वायरल हो फनी वीडियो के बीच यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे
(USGS) के नेशनल अर्थक्वेक इन्फॉर्मेशन सेंटर की एक अधिकारी ने कहा- अमरिलो
और एबिलीन शहर में रहनेवाले करीब 1500 लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए
हैं। कुछ लोगों के घरों और दफतरों में दीवारों पर दरारें आई हैं।