भारत में सियासी माहौल गर्म है। 13 तारीख को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। साथ ही यूपी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम पर देश की नजर है। वहीं पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर चल ही घमासान नए मोड़ पर पहुंच गया है। इस लिहाज से शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। यहां पढ़िए शुक्रवार, 12 मई की देश-दुनिया की बड़ी खबरें
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक, पूर्वी तट से 4 किमी दक्षिण पश्चिम में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 1.5 किलोमीटर थी। किसी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।
ओडिशा में पूर्व विधायक के आवास समेत 10 ठिकानों पर छापा
आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ओडिशा के चंपुआ क्षेत्र के पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ के आवास और कार्यालय समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की बात कही जा रही है। आयकर अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। देर शाम खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।
आयकर टीम ने महाकुड़ के भुवनेश्वर स्थित शहीद नगर के आवास, झारपड़ा, क्योंझर, जोड़ा, चंपुआ कार्यालय सहित पैतृक गांव नंबीरा और उच्चीबाली ग्राम स्थित कैंप कार्यालय में छापेमारी की। वहीं, भुवनेश्वर में कई निर्माणाधीन आवासीय भवनों की भी तलाशी ली गई। इसके अलावा महाकुड़ के करीबियों तथा उनके कार्यालय के कर्मचारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।