




हरदोई
_____________________________________
श्री सीताराम सुंदरकांड सत्संग सेवा समिति एवं श्री राम जानकी सेवा परिवार द्वारा इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा 29 मार्च से 6 अप्रैल तक शहर के महाराज सिंह पार्क में 5:00 बजे शाम से रात 9:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।
चित्रकूट से पधारे संत विमलेश जी महाराज के मुखारविंद से भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर आनंदित हो रहे हैं। कथा प्रारंभ से पूर्व नगर के विभिन्न स्थानों से ज्वाला जी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शहर, प्रदेश, राष्ट्र व दुनिया की मुख्य अप्डेट्स के लिए फॉलो करें हमारा व्हाट्सएप्प न्यूज़ चैनल⤵️
https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
इस अवसर पर संतोष मिश्र, अवि मिश्र, विपुल मिश्र, अवधेश शुक्ल आदि ने भी भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। अवि मिश्र ने सभी से आकर भागवत कथा सुनने की अपील की ।
