हाईस्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा की 5790 उत्तर पुस्तिकाओं का पहले दिन हुआ मूल्यांकन
जिले में एकमात्र मूल्यांकन केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मूल्यांकन
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा की पहले दिन 5790 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन किया गया। चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी मूल्याकंन केंद्र में इस वर्ष हाईस्कूल की 78808 कापियों का मूल्यांकन होना है। इनमें अभी तक 70189 उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। जिसमें पहले दिन 4588 कापियां जांची गई हैं। इसी तरह इंटर में यहां पर 60044 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन होना है। जिनमें 48312 उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। पहले दिन मात्र 1202 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन हो चुका है। मुख्य नियंत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार मूल्यांकन के निर्देश दिए हैं। बताया कि जो परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नहीं आए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाईस्कूल की पुस्तिकाओं के लिए 38 टोली बनाई गई हैं। हर टोली में एक डिप्टी हेड तैनात किया गया है। इसी तरह इंटर में 32 टोली बनाई हैं। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के अंदर जो अंक दिए जा रहे हैं, वहीं अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित होना चाहिए। अंदर और बाहर के अंकों में कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की ओवर राइटिंग नहीं होनी चाहिए। कापियों का हिसाब कोठार और पत्राचार में एक सामान होना चाहिए। भिन्नता होने पर संबंधित डीएचई के खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि अवार्ड ब्लैंक में शू स्पष्ट अंक अंकित करें। जैसे जैसे कापियों का मूल्यांकन होता जाएगा। वैसे वैसे बोर्ड को अवार्ड ब्लैंक निजी वाहन से परिषद कार्यालय भेजे जाएगे। जिससे बोर्ड द्वारा जो परीक्षा परिणाम घोषित करने का समय है, उसमे कोई बाधा उत्पन्न न हो। उप नियंत्रक डा रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि बोर्ड द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। अलग अलग कोठार बनाए गए हैं और अवार्ड ब्लैंक के रखरखाव के लिए पत्राचार विभाग बनाया गया है। पर्यवेक्षक डा आदर्श कुमार त्रिपाठी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सदर बीईओ शशांक शेखर शुक्ला पूरे दिन मुस्तैद रहे। मूल्यांकन कार्य व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने में मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी, डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल, हाई स्कूल कोठार प्रभारी रामसिया वर्मा ज्ञानेंद्र चौधरी विनय त्रिपाठी और इंटर कोठार में प्रभारी ओंकार सिंह अमोल सिंह शिवाधार पांडेय के अलावा पत्राचार प्रभारी एस एन त्रिपाठी विजय कुमार पांडेय कर्मचारियों में हरिश्चंद्र रमेश कुमार पुष्पेंद्र सिंह बीरेंद्र गर्ग, प्रदीप शुक्ला चुनकूराम अखिलेश मुकेश का सराहनीय योगदान है।






