शैक्षिक भ्रमण के दौरान लता मंगेशकर चौक पर बने 40 फिट लम्बी वीणा के पास बच्चों ने सेल्फी लिया।




ब्योरो
जनपद जौनपुर के तहसील
मछलीशहर स्थानीय तहसील क्षेत्र के भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक स्कूल जमालपुर के छात्र व छात्राओं का एक दल शनिवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में कुल 60 छात्र-छात्राएं अयोध्या के लिए रवाना हुए। विद्यालय के प्रबंधक नामवर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को भ्रमण के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। शैक्षिक यात्राएँ बच्चों को एक दूसरे के साथ अलग-अलग माहौल में समय बिताने का अवसर प्रदान करती हैं । वे अपने अनुभवों पर चर्चा करते हैं जिससे उन्हें और अधिक जुड़ने में मदद मिलती है। एक शैक्षिक यात्रा छात्रों को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण में ले जाती है जहाँ वे नए लोगों से मिलते हैं और क्षेत्रीय प्रथाओं को देखते हैं। शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में छात्र-छात्राओं को राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, तुलसी उद्यान और राम पैड़ी पर पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर यादव ने बच्चों को श्री राम के आदर्शों के बारे में जानकारी दिया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान लता मंगेशकर चौक पर बने 40 फिट लम्बी वीणा के पास बच्चों ने सेल्फी लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अभिषेक सिंह, गौरीशंकर यादव, प्रकाश चन्द यादव, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, सुरेश यादव, राजकमल श्रीवास्तव, रोहित यादव, रविन्द्र गौतम, वैभव सिंह, अनुरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे।
