राजस्थान के सिंघाना में न्यू ईडन स्कूल में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया
जयपुर, राजस्थान,सत्रह अगस्त,दो हजार तेईस, हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ।
राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक उपखंड मुख्यालय शहर खेतड़ी के बगलगीर ऐतिहासिक कस्बा सिंघाना स्थित सेलिब्रेटेड स्कूल न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम पूर्वक मनाए जाने की खबर है।
सिंघाना में रेलवे लाइन कॉलोनी स्थित न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना के माननीय डायरेक्टर महोदय अनिल गोदारा ने व्हाट्स एप प्रेस नोट प्रेषित करके बताया कि न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में 77 वा स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल गोदारा, समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. अनीता न्यू ईडन PGकॉलेज प्राचार्य, श्रीमती सुनीता सिंह अंग्रेजी माध्यम प्रधानाध्यापिका ,पिंकी और ज्योति भाटी इत्यादि ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पीटी परेड बैंड वाले बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गायन व शानदार नृत्य प्रस्तुत किए । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न आइटम्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने विद्यार्थियों को राष्ट्र भक्ति की भावनाओं के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि राष्ट्र को आगे लाने में भावी पीढ़ी का अहम योगदान रहता है ।इसलिए बच्चों को भविष्य में पूर्ण लगन के साथ राष्ट्र हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत मे निदेशक डॉक्टर अनिल गोदारा ने सभी उपस्थित अभिभावकों विद्यार्थियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।मंच संचालन संजय कुमारने किया ।इस अवसर पर स्टाफ सदस्य आजाद सिंह, राकेश कुमार ,अविनाश यादव, ज्योति भाटी, रचना यादव, रितु शर्मा, जयप्रकाश, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, विजेंद्र सैनी, इत्यादि उपस्थित रहे।