जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामतानाथ परिक्रमा में 80 वा अभियान चलाया गया
कामदगिरि स्वच्छता समिति नगर पालिका चित्रकूट धाम के द्वारा
अधिशासी अधिकारी लाल जी ने बताया स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करनी नहीं है अपितु नागरिकों की सहायता से अधिक से अधिक स्वच्छता के लिए प्रेरित करना भी है
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया
स्वच्छता में सभी का सहयोग जरूरी है
जिलाधिकारी महोदय सतना से अनुरोध करना चाहता हूं एमपी के हिस्से में ठेला वाले अनियंत्रित हैं और सबसे बड़ा गंदगी का कारण परिक्रमा के यही है इनके कारण से जानवर अत्यधिक मात्रा में परिक्रमा में मौजूद रहता है
उप जिलाधिकारी महोदय मध्य प्रदेश चित्रकूट के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाए नगर पंचायत पुलिस विभाग उस कमेटी में सभी को रखा जाए चित्रकूट के साधु संतों का भी सहयोग लिया जाए कामतानाथ परिक्रमा का पथ कैसे सुंदर हो इस पर जरूर विचार हो
और गंदगी फैलाने के वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
हम सभी का प्रयास हो कि चित्रकूट का परिक्रमा स्वच्छ और सुंदर हो
खाद एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया हम स्वच्छता के जरिए ही खुद को स्वस्थ रख सकते हैं
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिव कुमार ने बताया
हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक ,,,
करना चाहिए
जितेंद्र केसरवानी सभासद शुभम केसरवानी कृष्णा शुक्ला राजेंद्र त्रिपाठी अंकुर केसरवानी जानकी कुशवाहा विनोद कुमार मिथिलेश कुमार राजेंद्र गुप्ता पप्पू नगरपालिका की टीम