84 कोषीय मिश्रिख नैमिषारण्य परिक्रमा मेला के दृष्टिगत
परिक्रमा मार्ग स्थलों का भ्रमण । सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा 84 कोषीय मिश्रिख- नैमिषारण्य परिक्रमा एवं मेला के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा 84 कोषीय मिश्रिख- नैमिषारण्य परिक्रमा एवं मेला के दृष्टिगत (दधनामऊ पुल, जमुनिया तिराहा, अर्थापुर तिराहा, कुतुबनगर चौराहा, दोना चारघाट, लोहारखेड़ा, तेजीपुरवा, हुसैनपुर तिराहा, देवगवां पावर हाउस, देवगवां, रैनबसेरा, देवगवां मढ़ी, कैथोलिया तिराहा, गोपालापुर मोड़, चित्रकूट घाट, ठलुआ भरेटी) परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों का भ्रमण किया गया । इस दौरान मंदिर एवं स्नान घाटो की साफ-सफाई तथा आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग लगाकर यातायात का डायवर्जन किया जाय जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव के आने जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण न हो इसके लिए पूर्व से रूट प्लान तैयार कर लिया जाये तथा भीड़ प्रबन्धन का विशेष ध्यान रखा जाये । रूट मार्ग एवं पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्थापन सुचारू रूप से चलता रहे । रात के समय रूट मार्ग पर जहाँ अंधेरा हो जाता है वहाँ लाइट की व्यवस्था की जाये । 84 कोषी परिक्रमा एवं मेला आने वाले व्यक्तियों का सामान चेक कर लिया जाये कि कहीं कोई विस्फोटक सामान तो नहीं ले जा रहा । पड़ावों के आस पास रहने वाले अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये यदि को सूचना प्राप्त होती है तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराते हुए निरोधात्मक कार्यवाही की जाये । शासन के आदेश-निर्देश के अनुसार परिक्रमा को शान्ति/सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु पड़ाव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुरुष/महिला पुलिसकर्मियों की डियूटी तथा नदी/घाटों पर जल पुलिस को लगाने ।आदि के इस दौरान अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख, प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख, प्रभारी निरीक्षक पिसावां, प्रभारी निरीक्षक मेला एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगरण मौजूद रहे ।




