भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अब तक हुए 11 टेस्ट में भारत ने एकतरफा दबदबा दिखाया। 9 में भारत को जीत मिली। वहीं, बांग्लादेश इस दौरान एक भी टेस्ट नहीं जीत सका।
वनडे सीरीज तो बांग्लादेश ने जीती, लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी। इस खबर में हम आपको बताएंगे, भारत ने किस तरह टेस्ट में बांग्लादेश को डॉमिनेट किया। साथ ही बताएंगे कि दोनों देशों में टेस्ट के दौरान किन प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं… इससे पहले पोल में भाग लें।
22 साल में बांग्लादेश को भारत पर एक भी जीत नहीं मिली
साल
2000 में ICC ने बांग्लादेश को टेस्ट प्लेइंग नेशन का दर्जा दिया। उसी साल
10 नवंबर को बांग्लादेश ने भारत को एक टेस्ट खेलने के लिए घर बुलाया।
बांग्लादेश यह मैच 9 विकेट से हार गया। इसके बाद दोनों देशों में 11 टेस्ट
खेले गए। 9 मैच भारत ने जीते। 2 टेस्ट बारिश के चलते पूरे नहीं हो सके, इस
कारण वे ड्रॉ रहे। बांग्लादेश को एक में भी जीत नहीं मिली।
9 में से 5 बार तो भारत ने पारी के अंतर से मैच जीता। एक बार 10 और एक बार 9 विकेट से मैच जीता। इसके अलावा भी भारत ने 208 और 113 रन के बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराया। इन आंकड़ों से साफ है कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम भारत के सामने कहीं भी नहीं टिकती।
बारिश के कारण 2 टेस्ट ड्रॉ रहे टेस्ट
दोनों
देशों के बीच जो 2 टेस्ट ड्रॉ रहे, उनमें बारिश ही मुसीबत बनी। 2007 में
चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहली बार दोनों के बीच टेस्ट मैच
ड्रॉ हुआ। तब 228 ओवर का खेल ही हो सका था। 2015 में फतुल्ला के मैदान पर
दूसरी बार टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। तब 200 ओवर का खेल ही पूरा हो सका था। 5
दिन के टेस्ट मैच में आम तौर पर 450 ओवर फेंके जाते हैं।
विराट-गांगुली की कप्तानी में 3-3 जीत
भारत
ने विराट की कप्तानी में बांग्लादेश से 4 टेस्ट खेले। एक ड्रॉ रहा और 3
जीते। महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में एक-एक और सौरव
गांगुली की कप्तानी में भारत ने 3 टेस्ट जीते। राहुल द्रविड़ की कप्तानी
में एक टेस्ट ड्रॉ रहा और एक भारत ने जीता।
बांग्लादेश के घर में भी भारत हावी
ऑस्ट्रेलिया,
इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को बांग्लादेश घर में एक-एक टेस्ट हरा
चुकी है। वेस्टइंडीज को तो टीम ने घर में 2 बार हराया है। लेकिन,
बांग्लादेश कभी भी टीम इंडिया को अपने घर में नहीं हरा सका। बांग्लादेश में
दोनों के बीच 8 टेस्ट खेले गए। 6 मैच भारत ने जीते तो वहीं 2 ड्रॉ रहे।