नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले विध्वंसक फॉर्म पा ली है। सबसे सुखद बात है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पुराने अंदाज में लौट आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दूसरा शतक जड़ा तो टीम इंडिया दूसरी बार 400 रनों के आसपास का स्कोर खड़ा किया। यही नहीं, श्रीलंका को वर्ल्ड रिकॉर्ड 317 रनों से हराया। यह वनडे इतिहास की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। किंग कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 छक्के और 13 चौके उड़ाते हुए नाबाद 166 रनों की पारी खेली।
महानतम बल्लेबाजों में शामिल हैं विराट कोहली
किंग कोहली जब यह ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे होंगे तो श्रीलंकाई बल्लेबाज जरूर चेक करना चाहेंगे कि आखिर उनका बल्ला किस लकड़ी का बना है। एक वक्त था जब महान डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर के लिए यह बातें की जाती थीं, लेकिन कोहली ने जो रफ्तार पकड़ी तो किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं। बीच में थोड़ी रुकावट जरूर देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर कोहली का बल्ला चल पड़ा है सीना तान।
विराट कोहली कितने के बल्ले से खेलते हैं
कोहली के बैट की बात करें तो वह उनका बल्ला 20 से 70 हजार रुपये तक का होता है। एशिया कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उनके लिए खास बल्ले बनाए गए थे। MRF ने उनके लिए Gold Wizard बल्ला दिया था, जो अंग्रेजी विलो लकड़ी से बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी कीमत 22 हजार रुपये थी। कोहली वैसे अक्सर MRF Grand Edition का बल्ला यूज करते हैं।
डॉन ब्रैडमैन का बल्ला 1.9 करोड़ में बिका था, कोहली निकल सकते हैं आगे
जिस अंदाज में कोहली बल्ले से रन बरसा रहे हैं उनके बल्ले की अगर बोली लगाई जाए तो हजारों के बल्ले आसानी से करोड़ों में बिक सकता है। डॉन ब्रैडमैन के बल्ले का ऑक्शन 2021 में हुआ था, जिसे 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। कोहली जैसी ही दीवानगी एक समय भारतीय महान सचिन के लिए थी। आज भी अगर उनके बल्ले की नीलामी की जाए तो ढेरों क्रिकेट फैंस उद्योगपति या क्रिकेट क्लब बड़ी बोली लगाने को तैयार होंगे। खैर, कोहली का यह अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है और जिस तरह उन्होंने घरेलू मैदान पर सबसे अधिक शतकों (21 शतक) का रिकॉर्ड चकनाचूर किया मास्टर ब्लास्टर भी खुश होंगे।