नई दिल्ली : क्या आपने पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) में पैसा लगाया था? क्या आप पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में घाटे में चल रहे हैं? आपके लिए एक अच्छी खबर है। दिग्गज रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने पेटीएम के लिए अपना प्राइस टार्गेट बढ़ा दिया है। गोल्डमैन सैश ने वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयर के लिए प्राइस टार्गेट (Paytm Price Target) बढ़ाकर 1,120 रुपये कर दिया है। यह पहले 1,100 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मौजूदा कीमत इस शेयर में एंट्री के लिए एक काफी अच्छा अवसर है। उसने कहा कि पेटीएम भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेज विकसित होते फिनटेक प्लेटफॉर्म में से एक है।
काफी गिर चुकी है शेयर की कीमत
गोल्डमैन सैश ने कहा कि उसके ताजा विश्लेषण के अनुसार पेटीएम की अभी का शेयर प्राइस काफी डाउन जा चुका है। यह शेयर अपने बियर-केस इंप्लाइड वैल्यू के करीब ट्रेड कर रहा है। इस विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पेटीएम के शेयर के लिए रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो मुनाफे की तरफ झुका हुआ है। उसके अनुसार अब पेटीएम का शेयर ऊपर जाएगा। पेटीएम की वैल्यूएशन मल्टीपल्स इस सेक्टर के दूसरे वैश्विक ग्रुप की तुलना में डिस्काउंट पर हैं। वहीं, इसका ग्रोथ आउटलुक इसके समकक्षी ग्रुप से अधिक या समान है।
मार्च तिमाही तक मुनाफे में जा सकती है पेटीएम
गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि मार्च तिमाही तक पेटीएम मुनाफे में जा सकती है। इसका EBITDA प्रोफिटेबल हो सकता है। Goldman Sachs का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही पेटीएम के लिए एक और मजबूत तिमाही है। इसमें साल दर साल 45 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और एडजस्टेड एबिटडा घाटे में सुधार देखने को मिल सकता है।
2025 तक 150 मिलियन डॉलर का Ebitda
गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि पेटीएम का एडजस्टेड एबिटडा वित्त वर्ष 2025 तक 150 मिलियन डॉलर तक जा सकता है। गोल्डमैन सैश ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि तीसरी तिमाही में पेटीएम का मार्जिन प्रिंट वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की प्रोफिटेबल होने की क्षमता के बारे में बाजार का कांफिडेंस बढ़ाएगा। पेटीएम का एमटीयू लोन वितरण और डिवाइस डिप्लॉय करना लगातार हमें सरप्राइज कर रहा है। हम इन मैट्रिक्स के लिए हमारे अनुमान को और बढ़ा रहे हैं।’
शेयर में आज देखी गई गिरावट
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में आज गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर मंगलवार दोपहर 3.42 फीसदी या 18.60 रुपये की गिरावट के साथ 534.50 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1,147.40 रुपये और निचला स्तर 439.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 34,687.44 करोड़ रुपये है।