नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 17 हजार से अधिक गाड़ियों का वापस मंगाया है। इसमें ऑल्टो के10 (Alto K10), ब्रेजा (Brezza) और बलेनो (Baleno) शामिल हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि उसने ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने तथा उन्हें बदलने के लिए वापस लिया गया है। इसमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल हैं। ये गाड़ियां आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाई गई हैं।
पिछले महीने भी मंगाई थी गाड़ियां
इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भी Eeco की 40,453 यूनिट वापस मंगाने की घोषणा की थी। ये गाड़ियां चार नवंबर 2019 से पिछले साल 25 फरवरी के बीच बनाई गई थीं। साथ ही इनमें कुछ ऐसी ईको गाड़ियां भी थीं जिनमें हेडलैंप फील्ड में बदला गया था। मारुति ने हाल में अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में दूसरी बार गाड़ियों की कीमत बढ़ाई है। उसका है कि लागत बढ़ने से उसके मार्जिन पर दबाव बढ़ गया था।