नई दिल्ली : वॉल स्ट्रीट सूचकांकों में रात भर मिला-जुला रुख देखने को मिला। जबकि अधिकांश एशियाई बाजारों में आज बढ़त रही। भारतीय प्रमुख सूचकांक सत्र की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन बाद में मेटल और आईटी शेयरों में मजबूत बढ़त से इसमें तेजी आई। बीएसई मेटल्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर था, जिसमें 1% से अधिक की वृद्धि हुई। जबकि बीएसई रियल्टी और बीएसई यूटिलिटीज में सबसे अधिक गिरावट दिखी। बीएसई पर 1,918 शेयरों में तेजी और 1,271 शेयरों में गिरावट के साथ, एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो दृढ़ता से एडवांस के पक्ष में रहा।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में सुबह 10:50 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.43% बढ़कर 60,917 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी-50 इंडेक्स 0.36% चढ़कर 18,119 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और विप्रो में सबसे अधिक बढ़त दिखी। जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में गिरावट आई।व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों की तुलना में कम प्रदर्शन किया। शीर्ष बीएसई स्मॉलकैप गेनर जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 12% से अधिक की वृद्धि हुई। यह 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था। एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड और उषा मार्टिन लिमिटेड के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। आज इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। इन पर नजर बनाकर रखी जा सकती है।
Post Views: 52