नई दिल्ली: SA20 लीग यानी साउथ अफ्रीका20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को हराकर जीत का खाता खोला। इस मैच में सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम का बल्ला जमकर बोला। मार्करम ने 35 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 142.85 की स्ट्राइक रेट से सात चौके लगाए, लेकिन उनमें से एक बाउंड्री सुपरहिट थी।
दरअसल, पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर एमआई केपटाउन को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। जॉर्ज लिंडे की 28 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूत एमआई ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन टांगे। जवाब में सनराइजर्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और नौ रन बनाने में ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद आए कप्तान एडेन मार्करम ने सरेल इरवी के साथ मिलकर बढ़िया साझेदारी की।
इसी दौरान वें ओवर में मार्करम के बल्ले से एक करारा शॉट निकला। अपने नेशनल टीममेट और जाने-माने साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा की बॉल पर यह प्रहार किसी तमाचे से कम नहीं था। रबाडा ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल आउट साउड ऑफ स्टंप फेंकी, इस लैंथ बॉल के लिए मानो मार्करम तैयार बैठे थे। एक घुटना टिकाकर कवर्स के ऊपर से ऐसा चाबुक शॉट लगाया कि बॉल एक टप्पा खाकर बाउंड्री पार चली गई।
एडेन मार्करम के अलावा सरेल इरवी ने 41 रन बनाए। आखिरी में युवा बल्लेबाज ट्रिसटन स्टब्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 30 रन ठोके और अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में सनराइजर्स को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ लगातार हार मिली थी। जीत के बाद मार्करम ने कहा कि ये उनके लिए काफी राहत वाली बात है।
Post Views: 44