नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भले ही ठंड और कोहरा कम हो गया है, लेकिन ट्रेनों की देरी का सिलसिला नहीं थम रहा है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। वहीं दर्जनों ट्रेनों की रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ड कर दिए गए हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है जिसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी जाती है। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। रेलवे की ओर से हर दिन देर से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। आज दिल्ली-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 4 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस दो से अधिक घंटे की देरी से चल रही है।
आज देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट में 13 से ज्यादा ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी की है। आज गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे की देरी से चल रही है। बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही है। वहीं कामाख्या -दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस मेल आज एक से डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। वहीं कटिहार-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस डेढ़ से दो घंटे की देरी से चल रही है। जहां ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। ऐसे में अगर आप भी सफर के लिए निकलने वाले हैं तो अपने ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। आप रेलवे की पूछताछ संख्या 139 और आईआरसीटीसी की वेबसाइट, ऐप पर अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं।
Post Views: 46