नई दिल्ली: बजट से पहले भारतीय रेलवे की ओर से खुशखबरी मिली है। भारतीय रेलवे (India Railway) की कमाई में बंपर बढ़ोतरी हुई है। रेलवे की कमाई 28 फीसदी उछल गई है। यात्रियों ने रेलवे की तिजोरी भर दी है। पैसेंजर रिवेन्यू में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रेलवे का रेवेन्यू बढ़कर 1.9 लाख करोड़ के पार हो गया है। रेलवे के खजाने में हुई इस बंपर कमाई के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है। उम्मीदें बढ़ गई है कि क्या उन्हें फिर से किराए में छूट मिलेगी? क्या वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराए में मिलने वाली छूट फिर से मिलने लगेगी?
रेलवे की बढ़ी कमाई
रेलवे की कमाई में बंपर बढ़ोतरी हुई है। 18 जनवरी तक रेलवे की कमाई बढ़कर 1.9 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। जो पिछले साल की कमाई के मुकाबले से 28 फीसदी अधिक है। रेलवे ने इस साल 41000 करोड़ की अतिरिक्त कमाई की है। रेलवे को इस साल कुल 2.3 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। माना जा रहा है कि अगले एक हफ्ते यानी बजट से पहले तक रेलवे इस आंकड़े को छू लेगी। पैसेंजर रेवेव्यू 52 हजार करोड़ पर पहुंच गया है। साल 2028-19 में ये कमाई 51 हजार करोड़ की थी। 18 जनवरी तक मौजूद आंकड़ों के मुताबित माल ढुलाई से होने वाली कमाई में 15.6% की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन रेलवे ने केवल किराए से नहीं बल्कि कबाड़ से बेचकर भी मोटी कमाई की है। रेलवे ने सिर्फ कबाड़ बेचकर 483 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
क्या किराए में मिलेगी छूट
गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद रेलवे ने टिकट किराए में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया। इससे पहले रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में अच्छी खासी छूट देता था। 60 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराए में 50 फीसदी की छूट मिलती थी। वहीं 55 साल की महिला वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराए में छूट मिलती थी, लेकिन कोरोना के बाद से इसे खत्म कर दिया गया। लंबे वक्त से इस छूट को फिर से बहाल करने की मांग उठ रही है। रेलवे की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बजट में इस छूट को फिर से बहाल करने पर घोषणा हो सकती है।