नई दिल्ली: भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर चोटी के पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं।
विनेश फोगाट ने लगाई हैं बृजभूषण पर गंभीर आरोप
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। इसके अलावा कई अन्य महिला रेसलर का कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने यौन शोषण किया है। विनेश के समर्थन में साझी मलिक, बजरंग पुनिया समेत अंशु मलिक और रवि दहिया जैसे पहलवान भी दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खंडित किया है। साथ ही यह मांग की है कि अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उसे पेश किया जाए। बृजभूषण सिंह 20 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों पर जवाब देने वाले थे लेकिन आखिर समय पर उन्होंने इसे स्थगित कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को वह अपनी बात रखेंगे।