नई दिल्ली: अगर आप भी ई कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन (Amazon) से सामान आर्डर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐमजॉन ने अपने डिलीवरी को और फास्ट करने का तरीका बना लिया है। अब ऐमजॉन हवाई जहाज से आपके सामान की डिलीवरी करेगा। इसके लिए कंपनी ने एयर कार्गो सर्विस की शुरूआत कर दी है। फ्लिटकार्ट (Flipkart) जैसी कंपनियों से रेस में आगे निकलने के लिए ऐमजॉन ने सोमवार को एयर कार्गो सर्विस ऐमजॉन एयर (Amazon Air) की शुरूआत कर दी है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद से डिलीवरी सर्विस और तेज और बेहतर हो जाएगी।
ईकॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon.com) ने एयर कार्गों सर्विस ऐमजॉन एयर की शुरूआत कर दी है। इसके जरिए डिलीवरी को बेहतर और तेज बनाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं कंपनी इस एयर कार्गों सर्विस की मदद से डिलीवरी का विस्तार कर सकेगी। दूर दराज के इलाकों में डिलीवरी में मदद मिलेगी। वहीं डिलीवरी का प्रोसेस और तेज हो जाएगा। ऐमजॉन की ग्लोबल एयर वाइस प्रेसीडेंट सारा रोहड्स ने बताया कि फिलहाल इस एयर कार्गों सर्विस की शुरूआत भारत के चार महानगरों में किया गया है। अभी ये सर्विस दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू में शुरू की गई है। इन चार महानगरों में खास सामानों और पैकेजों के लिए कार्गों सर्विस का इस्तेमाल होगा।