नई दिल्ली: इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने वाला है। 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार सिर्फ देसी हथियारों का प्रदर्शन होगा। मतलब फुल मेड इन इंडिया। इस बार 21 तोपों की सलामी के लिए उपयोग में आने वाली 25 पाउंडर गन को भी हटाया जा रहा है। इसकी जगह 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन का प्रयोग किया जाएगा। वहीं इसके अलावा कर्तव्यपथ पर अग्निवीर के अलावा मिस्त्र की सैन्य टुकड़ी की भी झलक देखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दल फतह एल-सीसी होंगे।