पोचेफस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका): महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 की फाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो गया है। भारत की महिला टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड से थी। इस मैच को इंग्लैंड ने 3 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। अब भारत और इंग्लैंड के बीच पहले महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कब होगा फाइनल?
महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड का यह मैच पोचेफस्ट्रूम में ही खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट पर होगी। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले यहीं हुए थे। पिछले साल पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था।
3 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला अंडर-19 टीम ने 99 रन बनाए। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर टीम की पारी सिमट गई। एलेक्स स्टोनहाउस ने टीम के लिए सबसे बड़ी 25 रनों की पारी खेली। कप्तान ग्रेस स्क्रीवेन्स ने 20 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैगी क्लार्क, इल्ला वायवार्ड और सिएना गिंगर ने 3-3 विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर में 96 रनों पर आउट हो गई।