पोटचेस्ट्रूम: पहली बार हुए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम सेलिब्रेशन मोड में है। प्लेयर्स पर पैसों की बरसात हो रही है। बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया। फाइनल जीतने के बाद पूरी टीम बेहद भावुक नजर आई। कप्तान शेफाली वर्मा से जब कमेंटेटर बात करने आए तो शब्द की जगह हरियाणा की इस बेटी के आंखों से झरझर आंसू बहने लगे। कुछ बोलने को मुंह खोलती तो रोने लगतीं। खुद कमेंटेटर को कहना पड़ा कि आप अपना पूरा वक्त ले लीजिए। ये गर्व और उल्लास के पल पूरी टीम को ताउम्र याद रहने वाले हैं।
तेज गेंदबाज तितस साधु के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया।
पूरे देश में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई अन्य नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी।