मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पद्म विभूषण श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पुष्पमाला और तिलक लगाकर स्वागत किया।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर 1988 से प्रतिष्ठित हैं। चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति हैं।