नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का आगाज नागपुर में 9 फरवरी से होगा। 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भी अपना टेस्ट टेब्यू करेंगे। अरे नहीं, नहीं… अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है तो यह सच नहीं है। दरअसल, धाकड़ विकेटकीपर मोर्चा जरूर संभालेगा, लेकिन मैदान पर नहीं, बल्कि यह पिच कॉमेंट्री बॉक्स की होगी।
दिनेश कार्तिक इससे पहले वनडे, टेस्ट और टी-20 में कॉमेंट्री कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वह भारत में टेस्ट कॉमेंट्री करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। एक बार फिर यह होने वाला है। बता दें कि उन्होंने नवंबर 2004 में वानखेड़े टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
उनके ट्वीट पर आकाश चोपड़ा सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने रिएक्ट किया है। फैंस ने भी उन्हें बधाई दी है। डीके ने अपनी पहली पारी में 10 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला कमाल नहीं कर सका था। वह 4 रन ही बना पाए थे। करियर की बात करें तो डीके ने 26 टेस्ट में 25 की औसत से 1025 रन बनाए, जबकि एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान एमएस धोनी की टीम इंडिया में एंट्री हुई तो दिनेश कार्तिक और उन्हीं के समय के पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर थम सा गया।
कार्तिक ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जबकि आईपीएल के दम पर उन्होंने वापसी की थी। आखिरी वनडे 2019 में खेला था और फिलहाल उनकी टीम इंडिया में एंट्री होती नहीं दिख रही है तो वह कॉमेंट्री में एक बार फिर हाथ आजमाते नजर आएंगे।
Shubman gill IND vs NZ: ‘बेरहम-बेदर्द’ शुभमन गिल… फर्ग्युसन और इस बॉलर का करियर एक झटके में किया तबाह
Post Views: 58