नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल शादी कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़ गए हैं। पिछले महीने 23 जनवरी को केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ मुंबई में शादी की थी। हालांकि माना जा रहा था कि राहुल अपनी पत्नी अथिया के साथ टीम इंडिया से ब्रेक लेकर हनीमून के लिए जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के साथ जुड़ने का फैसला किया।
अपने पर्सनल लाइफ से पहले नेशनल ड्यूटी को तरजीह देने वाले केएल राहुल की खूब तारीफ भी हो रही है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में हो रही है। इसके लिए टीम में चयनित सभी खिलाड़ी नागपुर पहुंच कर ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपर की दोहरे भूमिका में दिख सकते हैं। टीम इंडिया में ईशान किशन और केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है लेकिन अगर इन दोनों में से किसी एक भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो टीम इंडिया के पास विकल्प कम पड़ सकते हैं।
वहीं टीम में लगभग यह तय हो चुका है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को मध्यक्रम में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना पड़ सकता है। वहीं अगर शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है तो राहुल भी रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में अगर वे विकेटकीपिंग की भूमिका में दिखते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा के पास एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा।
इस तरह संभावना यह है कि ईशान या केएस भरत में से शायद पहले टेस्ट में किसी को भी जगह नहीं मिल पाए और राहुल ही विकेट के पीछे की जिम्मेदारी उठाएंगे। यही कारण है कि वे नागपुर के ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
ऐसा नहीं कि केएल राहुल को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल ही जाएगी। क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी खराब रहा था। खास तौर से लिमिटेड ओवरों में वे रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। बांग्लादेश दौरे पर वह रन नहीं बना पाए थे जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी हालत पतली दिखी थी लेकिन टीम मैनेजमेंट लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हो सकता है राहुल के नाम पर एक विचार किया जाए।