पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि आज से प्रदेश में शुरू हुई विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और सुगमता के साथ पहुँचाना है। यात्रा के दौरान जन-प्रतिनिधि और अधिकारी गाँव-गाँव जाएंगे, जनता के साथ संवाद करेंगे, उनकी समस्याएँ जानेंगे और समाधान करेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज गुना जिले के ग्राम बेरखेड़ी से जिले में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रारंभ में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण, कलश-पूजन और कन्या-पूजन किया गया। विकास यात्रा की शुरूआत में कलश यात्रा भी निकाली गई।
मंत्री श्री सिसोदिया ने 4 करोड़ 74 लाख रूपये लागत के विभिन्न विकासीय कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 24 लाख 41 हजार रूपये लागत से बड़ा नाका बमोरी खुर्द अमृत सरोवर, निर्माण 23 लाख 28 हजार रूपये लागत से बमोरी खुर्द रास्ते पर पुलिया के पास अमृत सरोवर, प्राथमिक विद्यालय बोरखेडा एवं प्राथमिक विद्यालय पावन में बाउण्ड्री वॉल का लोकार्पण एवं 5 लाख 65 हजार रूपये की लागत से शेखपुर सीसी रोड प्राथमिक शाला मंदिर तक भूमि-पूजन शामिल हैं।
मंत्री श्री सिसोदिया ने खाद्य सुरक्षा योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने मनरेगा के कार्यों, अमृत सरोवर निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूलों में बाउन्ड्रीवॉल निर्माण की जानकारी ली। प्रत्येक गो-शाला में पेयजल व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन से हर घर नल से पानी पहुँचाया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी बमोरी श्री राकेश शर्मा ने बताया कि विकास यात्रा 127 ग्राम पंचायतों के 412 गाँव से गुजरेगी। आज 62 किमी की दूरी तय करेगी और प्रतिदिन लोगों से संवाद होगा। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं उनका लोकार्पण जन-प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा।
श्री रमेश मालवीय, श्री महेन्द्र सिंह किरार और श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा ने भी संबोधित किया। जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।