नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपका दिन बना देगी। रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए नया तोहफा दिया है। इस तोहफे में भारतीय रेलवे आपको व्हाट्सएप के जरिए ट्रेन में ऑनलाइन फूड ऑर्डर की सुविधा देता है। IRCTC की नई सुविधा के तहत अब ट्रेनों में व्हाट्सएप नंबर के जरिए भी खाना बुक किया जा सकेगा। रेलवे की पीएसयू कंपनी IRCTC ने इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 8750001323 जारी किया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में शुरू की गई है। आने वाले दिनों में बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझाव भी लिए जाएंगे, ताकि सेवा में सुधार हो सके। रेलवे ने फिलहाल वॉट्सऐप के जरिए ई-कैटरिंग सेवाओं को दो चरणों में शुरू किया है। IRCTC मौजूदा समय में ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिए ग्राहकों को एक दिन में करीब 50,000 खाने की प्लेट मुहैया करा रहा है। इस खाने को IRCTC की वेबसाइट के साथ-साथ ऐप के जरिए बुक कराया जाता है।
इन नंबर को सेव कर लें
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। इस सर्विस का लाभ उठाकर आप ट्रेन में व्हाट्सएप के जरिए गरमा-गरम खाना मंगवा सकते है। ई केटरिंग सर्विस के जरिए आप +91-8750001323 पर मैसेज भेजकर अपने लिए ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं। रेलवे ने फूड ऑर्डर सुविधा को दो चरणों में योजना तैयार की है। पहले चरण के तहत बिजनेस व्हाट्सएप नंबर लिंक www.ecatering.irctc.co.in पर क्लिक करके ई-कैटरिंग सेवाओं के चयन के लिए ई टिकट बुक करने के लिए कस्टमरों को एक मैसेज भेजागा।