नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच गुरुवार, 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए अभी से प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एक संभावित प्लेइंग इलेवन को जारी किया है। पहले टेस्ट के लिए कार्तिक ने तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन को चुना है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने ईशान किशन की जगह केएस भरत को तरजीह दी है।
वहीं कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। टी20 और वनडे के बाद सूर्या का पास अब टेस्ट में डेब्यू करने का मौका है। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएस भरत के पास होगी। हालांकि ईशान किशन भी विकल्प थे लेकिन कार्तिक की टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है।
वहीं टीम में तीसरे ऑलराउंडर की भूमिका अक्षर पटेल निभाएंगे। अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्तिक ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रखा है। वहीं गेंदबाजी में दो अन्य विकल्प मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। इन दोनों के पास कंगारू खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी से परेशान करने की जिम्मेदारी होगी।
दिनेश कार्तिक की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल. रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।