प्रदेश में बीते 7 माह पूर्व प्रारंभ हुए सीएम राइज़ विद्यालयों ने आज अपनी अब तक की यात्रा को शोकेस किया। इन स्कूलों में आज ”सृजन” प्रदर्शनियों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सीएम राइज़ स्कूलों में अब तक जो सीखा और समझा है, इसे अपनी रूचि अनुसार तैयार विभिन्न शैक्षणिक और विज्ञान आधारित मॉडलस् को स्थानीय जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों के समक्ष प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर गर्व मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी। अनेक अभिभावकों ने शासकीय विद्यालयों के इस बदले स्वरूप को अपने बच्चों के लिए एक अनुपम उपहार निरूपित कर शासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
सृजन का उद्देश्य और गतिविधियाँ
उल्लेखनीय है कि, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सीएम राइज़ विद्यालयों में ”सृजन” का आयोजन इस विचार के साथ किया गया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में उनके अभिभावकों का जुड़ाव हो और वे विद्यालय में हो रही गतिविधियों से परिचित हो सकें। प्रदर्शनी में कक्षावार गतिविधियों के तहत मजबूत प्रारंभिक शिक्षा हेतु संचालित मिशन अंकुर की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित स्वनिर्मित पोस्टर्स, गणितीय दक्षताओं पर आधारित पजल्स और अंकों तथा अक्षरों-शब्दों पर आधारित गतिविधियां संजोई गई। दूसरी ओर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने करियर संबंधी विकल्पों से जुडी विभिन्न गतिविधियों के साथ ही विज्ञान और अन्य विषयों पर निर्मित आकर्षक मॉडलस् प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए।
सृजन में इन्हें मिला सम्मान
इस अवसर पर उपलब्धियों और उल्लेखनीय कार्यो के लिए विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों को भी सम्मानित और पुरूस्कृत किया गया।
ये विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
-
ऐसे विद्यार्थी जिनकी उपस्थिति 90% या उससे अधिक रही हो।
-
जिन्होंने जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त की हो।
-
जिनके शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार आया हो।
-
जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय/जिला स्तरीय/ब्लाक स्तरीय खेल कूद या अन्य किसी भी प्रतियोगिता में सफलता हासिल की हो या प्रतिभागी रहे हो।
-
ऐसे विद्यार्थी जिनमे सी. एम. राइज विद्यालय के मूल्य जैसे सम्मान, सत्यनिष्ठा, साहस एवं उत्कृष्टता प्रदर्शित होती हों।
इन अभिभावकों का हुआ सम्मान
-
ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों की उपस्थिति 80% या उससे अधिक रही हो।
-
ऐसे अभिभावक जो विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदार रहे।
-
ऐसे अभिभावक जो दूसरे अभिभावकों को भी उनके बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हो।
-
जिनके बच्चों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक स्तर में बेहतर उपलब्धि रही हो।
-
जिन्होंने चुनौतीपूर्ण माहौल में भी बच्चों की शिक्षा पूर्ण की है।
ऐसे शिक्षकों को मिला सम्मान
-
ऐसे स्कूल लीडर्स, शिक्षक जिनकी कक्षा में अधिकतम उपस्थिति रही है। जिनकी कक्षा में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार आया हो।
-
जिन्होंने अपनी कक्षा में विद्यार्थियों को सिखाने और शिक्षण को मजबूती देने के लिए नवाचार किया हो।
-
जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रशिक्षण में बताई गयी तकनीकों (Cold calling/ No Opt-Out / Think pair share/Hook) का प्रयोग किया है।
-
विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं अन्य विषयों के शिक्षण को सुगम बनाने के लिए किये गए प्रयास जैसे विषय की समझ बढ़ाने के लिए की गई एक्सपोजर विजिट, प्रयोगशाला का निर्माण/विषय से सम्बंधित वस्तुओं एवं स्थान को किaसी गतिविधि द्वारा समझाना, आदि।
-
ऐसे स्कूल लीडर्स एवं शिक्षकगण जिन्होंने सी. एम. राइज़ विद्यालय के मूल्यों को (जैसे सम्मान, सत्यता, साहस, उत्कृष्टता) को आत्मसात किया