मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने 173 करोड़ 44 लाख से अधिक की लागत के 89 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ कहा है कि, 17 अक्टूबर को न्याय योजना की तीसरी किस्त जारी होगी। 435 ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सबसे पहले सीएम दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। पूजा कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सीएम जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने पहुंचे हैं। यहां, मांझी-चालकी समेत समाज के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इसके अलावा वे लोहंडीगुड़ा में इमली प्रसंस्करण यूनिट का शुभारंभ किया। जिले के लोगों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।
दरअसल, 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में बाहर रैनी रस्म की अदायगी के दूसरे दिन मुरिया दरबार का आयोजन किया जाता है। यह मुरिया दरबार जगदालपुर के सिरहासार भवन में होता है। हर साल CM इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचते हैं। इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुरिया दरबार में शामिल होने पहुंचेंगे। वे यहां मांझी-चालकी समेत अन्य लोगों से सीधे रूबरू होंगे। उनकी समस्या को सुनेंगे। फिर इसी दरबार में त्वरित समस्या का निराकरण भी करेंगे।
एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा ने की अगवानी
जगदलपुर एयरपोर्ट पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगवानी की। इस दौरान वहां कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, जननायक झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण किया।
फिर वहां से करीब 12.55 बजे सी-मार्ट का अवलोकन करने पहुंचेंगे। फिर लगभग 1.50 बजे लाल बाग पीटीएस में बस्तर फाइटर्स नवनियुक्त आरक्षकों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री लाल बाग पीटीएस से दोपहर 2.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.15 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम धुरागांव जाएंगे। वहां इमली प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन करेंगे।