केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रेकॉर्ड छठी बार इस खिताब को जीतना चाहेगी। लेकिन, आज से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड की टीमें उसके वर्चस्व को खत्म करने के लिए जोर लगाएंगी। इसमें कोई शक नहीं कि गत विजेता टीम एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी और खिताब की दूसरी हैटट्रिक का लक्ष्य रखेगी।
बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम को खासकर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें होंगी। शेफाली ने हाल ही में अपनी कप्तानी में अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है। इससे सीनियर टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। टीम के लिए गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब है। तेज गेंदबाजी विभाग में शिखा पांडे के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। दीप्ति शर्मा की स्पिन गेंदबाजी हाल के दिनों में प्रभावी रही है लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरूरत होगी।
आज का मैच
साउथ अफ्रीका Vs श्रीलंका, रात 10:30 बजे