नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट मद्रास हाई कोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर शपथ लेने वालीं विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया लेकिन इस बीच एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने कहा कि एक जज को रोजाना परखा जाता है। उसे वकीलों और वादियों व पब्लिक की ओर से रोज ओपन कोर्ट में परखा जाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कॉलिजियम की सिफारिश या उसकी ओर से नियुक्ति के लिए जज के नाम को फाइनल किए जाने को रद्द नहीं कर सकता है। ज्यूडिशियल रिव्यू के शक्ति का इस्तेमाल कर कॉलिजियम के फैसले को रद्द नहीं किया जा सकता है। जस्टिस एलसी विक्टोरिया गौरी को हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उक्त फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सात फरवरी को अर्जी खारिज कर दी थी और अब आदेश की कॉपी ऑनलाइन अपलोड हुआ है।