नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में जाकर पूरी हो चुकी है। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआत में ही राहुल गांधी यात्रा छोड़ने वाले थे। राहुल कांग्रेस के किसी दूसरे नेता को भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी देना चाहते थे। ये बात कांग्रेस के सीनियर नेता के सी वेणुगोपाल ने कही है। दरअसल यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी के घुटने में समस्या थी, इसके चलते नौबत यात्रा छोड़ने तक की आ गई थी।
प्रियंका गांधी ने कहा था कि राहुल यात्रा से हट सकते हैं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी नेता राहुल गांधी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शुरुआती दिनों में ऐसी स्थिति आ गई थी कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने घुटने की गंभीर समस्या की वजह से किसी और को यात्रा का नेतृत्व देने पर विचार किया था। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले वेणुगोपाल ने कहा कि स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई थी कि प्रियंका गांधी को भी कहना पड़ा था कि उनके भाई गंभीर दर्द की वजह से राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च से हट सकते हैं और यात्रा की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दे सकते हैं।