नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में 4 मैचों की रोचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका आयोजन भारत में किया जा रहा है। टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज नागपुर में जीत के साथ किया है। विधर्भ क्रिकेट एसोसिशन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रनों से मात दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जोकि दोनों मुकाबले भारत के हित में रहे हैं। 2016 में भारत ने इस मैदान में न्यूजीलैंड को 321 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। वहीं उसके बाद 2019 में भारत ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें विराट कोहली की भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से मात दी थी। इसके अलावा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कुल 7 वनडे मुकाबले भी खेले गए हैं, आप को जान कर हैरानी होगी कि यह सारे के सारे मैच भी टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं यानी जीते हैं।
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया स्कॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ उस्मान ख्वाजा, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, लांस मोरिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड और टॉड मर्फी।