नगर निगम में आज परिषद का बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिन विषयों को लेकर परिषद की बैठक का आयोजन किया है, उन पर हंगामा होने के आसार हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाड़ली पथ के नामकरण और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका की स्थापना, नगर निगम स्वामित्व की दुकानों से अनुबंध पंजीयन कराकर शुल्क और पंजीयन शुल्क जमा कराने, दैनिक बाजार बैठकी की वसूली की ठेके से कराए जाने के लिए निर्धारित दर राशि कम किए जाने, सरकारी नजूल भूमि पर निर्मित भवनों पर कर निर्धारण किए जाने सहित राजस्व वसूली बढ़ाए जाने के लिए पुरस्कार वितरण शामिल हैं। जिस मुद्दे में हंगामा होने की संभावना है उसमें सरकारी नजूल भूमि पर निर्मित भवनों पर कर निर्धारण किए जाने का मुद्दा हो सकता है। इसी मामले में को लेकर विपक्ष नगर निगम पर हमला बोलेगा। इसके अलावा 6 महीने के कार्यकाल को लेकर भी विपक्ष हमलावर रहेगा।